आज अगर विश्व फोटोग्राफी डे है - तो क्या, है तो होगा .....
आज विश्व फोटोग्राफी डे है भी हमें कुछ ख़ास करना नहीं है, हमें तो बस तस्वीरें खींच खींच कर अपने मोबाइल का दम घोंटना है ….जो कि हम तो वैसे ही हर दिन करते ही हैं, इस में क्या ख़ास बात हुई….कोई भी दिन वे लोग मनाएं जो किसी बात को, किसी रिश्ते को, किसी घटना को बिसार चुके हैं….इसलिए हमारे लिए तो हर दिन फोटोग्राफी डे है, वैसे तो हर घंटा…और शायद पल-पल भी …बस, हाथ में मोबाइल चाहिए…. हां तो आंखों देखी में कुछ तस्वीरें दिखाते हैं आप को …यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह दो तीन दिन पहले की है …महालक्ष्मी फेमस स्टूडियो के सामने वाली बिज़ी सड़क पर ….आप बताइए इस स्कूटर पर कितने जीव यात्रा कर रहे हैं, हां, हां, उतने ही बता दीजिए जितने आप इस तस्वीर में देख पा रहे हैं..अपना जवाब तैयार रखिए…बाद में जवाब बताता हूं …. वैसे यह तस्वीर जो है …मुझे या किसी को भी देखने में अजीब सी लगेगी, ख़तरनाक तस्वीर, अचानक इस तरह के स्टंट देख कर मेरे मुंह से बर्बस निकलने ही लगता है ….और कईं बार निकल भी जाता है …खतरों के खिलाड़ी। दूसरी बात यह है कि जब भी इस तरह की तस्वीरें देखते हैं तो ऐसे लगता है जैसे इस तरह से मुंबई की भीड...